यातायात माह के समापन पर नियमों के पालन का आहवान

यातायात माह के समापन पर नियमों के पालन का आहवान

मुजफ्फरनगर। वाहन चालकों की जागरूकता के लिए चलायें जा रहें यातायात माह का समापन हो गया। इस दौरान आहवान किया गया कि चालक वाहन चलाते समय यातायात के नियमों के पालन के साथ सीट-बैल्ट और हेलमेट का जरूर इस्तेमाल करें, जो हमारे व अन्य के जीवन के लिए बहुत ही जरूरी हैं।

पुलिस के यातायात विभाग कार्यालय पर सोमवार को आयोजित किये गये कार्यक्रम में नवम्बर में हर साल चलायें जाने वाले यातायात माह का विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर नई मण्डी सीओ धंनजय सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि जीवन में हमें यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, इनके पालने से ही हम सुरक्षित रह सकते हैं।

प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान ने यातायात के नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यातायात के नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनायें गयें है, जिनका पालन करना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी होती है। सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन की ड्राईविंग करते समय सीट-बैल्ट का जरूर इस्तेमाल करें। यातायात माह वाहन चालकों की जागरूकता के लिए ही चलाया जाता है। नागरिक इसमें सहयोग देकर दुर्घटनायें रोकने के लिए हर समय सजग यातायात विभाग की सहायता करें।

टीएसआई वीर अभिमन्यु ने यातायात माह नवम्बर में विभाग द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी और लोगों का धन्यवाद अदा कर जनपदवासियों का यातायात के नियमों के पालन में सहयोग माँगा।

समारोह में डा0 राजीव कुमार बुढ़ाना, विश्वजीत गोयल उर्फ बिटटू, नीरज बंसल, मुकुल दुआ, डा0 पुनीत सिंघल व राजकुमार कालरा आदि ने अपने विचार व्यक्त कर यातायात माह की महत्ता पर प्रकाश डाला। समाजसेवी नादिर राणा के संचालन में हुए कार्यक्रम में सोमनाथ भाटिया, बबलू पण्डित, बाबर अंसारी, मिंटू कुमार, अब्दुल्ला, फुरकान, विक्की चावला व ब्रजमोहन वर्मा सहित यातायात वार्डन मौजूद रहें।

Next Story
epmty
epmty
Top