दलाली करने वाले कांग्रेसियों से राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हैं- कृष्णम

दलाली करने वाले कांग्रेसियों से राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हैं- कृष्णम

मुजफ्फरनगर। किसानों को मंच से सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आज कैसा समय आ गया है। दलाली करने वाले कांग्रेसियों से राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि बघरा का नजारा देखकर यह लग रहा है कि बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है।

शबे गम के सीने से खुशी का सूरज निकलने वाला है

बघरा की फजाएं कह रही हैं बड़ी जल्दी मौसम बदलने वाला है।

कांग्रेस किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मेरी नजर जहां तक जा रही है, मेरे दोस्त, बुजुर्ग, किसान बघरा के पवित्र आंगन में बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मैं लम्बा भाषण नहीं दूंगा, क्योंकि सभी को प्रियंका गांधी को सुनना है। उन्होंने कहा कि मन की बात कह नहीं सकता, क्योंकि प्रधानमंत्री ने उस पर कब्जा कर रखा है। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है, झूठ बढ़ता है, अंधकार बढ़ता है, राज करने वाले झूठे और फरेबी हथकंडे अपनाते हैं, तो शक्ति अवतार लेती है और अधर्मियों का नाश करती है। यह हम नहीं कह रहे, वरन तुलसीदास जी ने रामायण में लिखा है। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने कहा कि 23 साल की उम्र में भगत सिंह फांसी पर चढ़ गये थे। अंग्रेजों से लड़ते हुए चन्द्रशेखर ने अपनी जवानी मातृभूमि पर कुर्बान कर दी थी। अशफाक उल्ला खां से जब फांसी के फंदे से कुछ पहले पूछा गया कि तुम्हारी आखिरी ख्वाहिश क्या है, तो उन्होंने कहा था-

कुछ आरजू नहीं, गर आरजू तो यह है

लाकर जरा सी रख तो खाक-ए-वतन कफन में।

उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में जब महात्मा गांधी के साथ पूरा हिन्दुस्तान कदम से कदम मिलाकर चल रहा था, तो एक खास सोच के लोग थे, एक संगठन था, जो अंग्रेजों की दलाल कर रहा था। आज वे ही अंग्रेजों के दलाल कांग्रेसियों से देशभक्ति का सर्टिफिकेट मांगते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top