बोले बृजेश पाठक- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नही, बागियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं संजय राय ने कहा कि पार्टी द्वारा समर्थित उम्मीदवारों के सामने जो भी भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं संजय राय भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर पहुंचे और जिला पंचायत चुनाव समन्वय समिति की बैठक में समर्थित उम्मीदवारों को विजई बनाने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान उन्होंने कहा की पार्टी कार्यकर्ता संगठन द्वारा घोषित किए गए समर्थित उम्मीदवारों को जिताने के लिए एक टीम के रूप में काम करें। मतदाताओं के बीच जाकर कार्यकर्ता भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताएं और उन्हें पार्टी को वोट देने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने साफ साफ शब्दों में कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन द्वारा जो भी समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए हैं, कार्यकर्ता दिलों जान के साथ उन्हें जिताने का काम करें। उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों के सामने उतरने वाले बागी भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही करते हुए उन्हें पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा। चुनाव समन्वय समिति की बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं संजय राय भाजपा के मीडिया प्रभारी अजीत मित्तल के आवास पर पहुंचे। जहां परिजनों द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।