ब्लॉक प्रमुख चुनाव- BJP का दबदबा- विपक्ष के हिस्से में आई एक सीट
मुजफ्फरनगर। ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 5 सीटों पर हुए मतदान में भाजपा ने विपक्ष को करारी मात देते हुए 3 सीटों पर जीत हासिल की है। 1 सीट संयुक्त विपक्ष के हिस्से में आई है। पुरकाजी में मालती देवी जीती हैं।
शनिवार का दिन एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया है। तमाम चौतरफा मोर्चाबंदी के बावजूद संयुक्त विपक्ष के सामने ब्लाक प्रमुख के चुनाव में उतरी भाजपा ने शाहपुर और जानसठ सीट प्रत्यक्ष रूप से संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवारों को हराकर अपने कब्जे में कर ली है। खतौली ब्लाक प्रमुख सीट पर चुनाव लडने के लिए निर्दलीय तौर पर उतरी पूर्व प्रमुख गौतम सिंह की पत्नी चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं। खतौली ब्लाक प्रमुख सीट पर आमने सामने डटे दोनों ही उम्मीदवार गौतम प्रमुख की पत्नी और भाजपा के जिला मंत्री हरीश अहलावत भाजपा के ही उम्मीदवार थे। लेकिन किसी एक नाम पर एक राय ना होने की वजह से भाजपा की ओर से दोनों ही उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतरकर एक दूसरे से दो-दो हाथ करने का मौका दिया गया। जिसके चलते उम्मीद के मुताबिक पूर्व ब्लाक प्रमुख गौतम सिंह की पत्नी भाजपा के जिला मंत्री हरीश अहलावत पर भारी पड़ी और उन्होंने जीत हासिल कर भाजपा की झोली में एक और सीट डाल दी है। बुढाना में भाजपा को संयुक्त विपक्ष के हाथों हार झेलने को मजबूर होना पड़ा है। बुढ़ाना सीट पर सवेरे से ही मतदान शुरू होने के बाद से तनाव की स्थिति बन रही थी। जिसके चलते संयुक्त विपक्ष के धुरंधर और कार्यकर्ता लगातार हंगामा करते हुए पुलिस और प्रशासन के साथ भाजपा पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगा रहे थे।
पुरकाजी में मालती देवी जीती हैं। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी जनपद की 9 ब्लॉक प्रमुख सीटों में से चरथावल, बघरा, मोरना और सदर ब्लाक प्रमुख सीट पहले ही निर्विरोध रूप से जीत हासिल करते हुए अपने कब्जे में कर चुकी है। बुढाना में जीत मिलने से गदगद हुए संयुक्त विपक्ष ने अपने उम्मीदवार की जीत पर पुलिस-प्रशासन और ईमानदारी जिंदाबाद के नारे लगाए हैं।