ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी- एक छोटा हाथी पकड़ा

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी- एक छोटा हाथी पकड़ा

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच संक्रमितों का जीवन बचाने के लिये बढी ऑक्सीजन की अहमियत को देखते हुए लोग रेहडी और ठेली तरह ट्रक में ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर गली कूचों में बेचने के लिए पहुंचने लगे हैं। कॉलोनी में बेचे जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडरों से भरा छोटा हाथी ट्रक लोगों ने दबोच लिया। इस दौरान ब्लैकियें तो फरार हो गए। लेकिन आधा दर्जन सिलेंडर कुछ लोग लूट कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छोटा हाथी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई।

दरअसल शनिवार को सिविल लाईन थाना क्षेत्र के सर्कुलर रोड स्थित जाट कॉलोनी में कुछ लोग छोटा हाथी ट्रक में ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर लोगों को ब्लैक में बेच रहे थे। इस मामले की जानकारी जब मौहल्लावासियों को लगी तो उन्होंने ट्रक का घेराव करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों का जमावड़ा होते देख ब्लैकियें तो मौके से फरार हो गए। लेकिन इस दौरान कुछ लोग हंगामें का फायदा उठाते हुए आधा दर्जन सिलेंडर ट्रक के भीतर से लूटकर ले जाने में कामयाब रहे। मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तो सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और छोटा हाथी ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। मामले की छानबीन किए जाने पर पता चला कि छोटा हाथी में भरे ऑक्सीजन सिलेंडर बाबा कंपनी से लाए गए हैं जो डॉक्टर निर्वाल के यहां ले जाने थे। लेकिन ब्लैकियें आक्सीजन भरे सिलेंडर के ट्रक को लेकर जाट कॉलोनी में पहुंच गए।

Next Story
epmty
epmty
Top