भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली-किया वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में निकाली गई बाइक रैली के माध्यम से आम जनमानस को कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया। रैली का शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के पूरी तरह से सजग है। जिसके चलते वैक्सीनेशन की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने आम जनमानस से आगे आकर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कराने का आह्वान किया।
शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर की अगुवाई और रजत त्यागी के कुशल संचालन में भाजपा के गांधीनगर स्थित कार्यालय से बाइक रैली निकाली गई। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संयुक्त रूप हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को रवाना किया। इस मौके पर मंत्री कपिल देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से चिंतित और सजग है। जिसके चलते कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए सरकार की ओर से पर प्रदेशभर में दवाईयों व उपचार के व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। अब कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते लोगों को उनके घरों के समीप कोरोना के वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने आमजनमानस से आहवान किया है कि वह कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने में सरकार को सहयोग करते हुए अपने नजदीकी बूथ पर पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन कराएं। बाइक रैली में भाजपा के जिला महामंत्री रोहिल बाल्मीकि, जिला मंत्री रेनू गर्ग के अलावा भाजयुमो के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मुख्य रूप से शामिल रहे।