भाजपा समर्थकों ने डाले वोट-विपक्षी गेट पर रोके-परिणाम में घंटा शेष
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव के मतदान में भाग ले रहे भाजपा समर्थक जिला पंचायत सदस्य पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के पक्ष में अपना मतदान करके वापस लौट चुके हैं। जबकि विपक्ष के जिला पंचायत वोटरों को फिलहाल गेट पर रोककर रखा गया है। अभी तक 35 जिला पंचायत सदस्य अपने वोट डाल चुके हैं। जबकि 8 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा अभी मतदान करना बाकी है।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हो रही गहमागहमी अपने अंतिम दौर में पहुंच गई है। भाजपा प्रत्याशी वीरपाल निर्वाल के समर्थक भाजपा वोटर अपना मतदान करके डीएम कोर्ट से बाहर निकल गए हैं। जबकि विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों को अभी गेट पर रोक कर रखा गया है। भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल के समर्थन में वोट डालने के लिए एक साथ पहुंचे जिला पंचायत सदस्य तकरीबन 12.00 बजे लग्जरी वाहनों के काफिले के साथ कचहरी पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य अपना वोट डालकर अलग-अलग लग्जरी गाड़ियों से वापस लौट चुके हैं। इस दौरान विपक्षी खेमे के जिला पंचायत सदस्य वोटर भी अपना मतदान करने के लिए जब कचहरी पहुंचे तो मतदान स्थल पर वोटरों की भीड़ होने का कारण बताते हुए सुरक्षा में लगी पुलिस द्वारा उन्हें कचहरी के मुख्य गेट पर रोक लिया गया। जिसे लेकर कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने अपनी गहरी नाराजगी जताई और प्रशासन पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया। जिला पंचायत सदस्य के साथ सहायक भेजे जाने को लेकर सबसे अधिक बवाल उतर आ रहा है। संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान समेत अन्य सभी विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासन भाजपा जिला पंचायत सदस्यों को तो सहायक के साथ अंदर जाने दे रहा है। जबकि संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी सत्येंद्र बालियान को सहायक के साथ वोटर को भेजे जाने की सुविधा नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कहां का नियम है। क्या इस बारे में लिखित रूप से कुछ दिखाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि अभी तक 35 जिला पंचायत सदस्य अपने वोट डाल चुके हैं और अभी 8 मतदाता वोट डालने के लिए शेष बचे हैं। 3.00 बजे तक मतदान का समय है। जिसके बाद गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना समाप्ति के साथ ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और जनपद को नया जिला पंचायत सदस्य मिल जाएगा। हालांकि भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है फिर भी मतगणना की घोषणा के बाद ही यह विधिवत रूप ले सकेगा।