पंचायत चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने शुरू की गतिविधियां, मांगे आवेदन

पंचायत चुनाव में जीत के लिए भाजपा ने शुरू की गतिविधियां, मांगे आवेदन

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण की स्थिति लगभग पूरी तरह से साफ होने के साथ ही जिले में चुनावी हलचल पूरी तरह से तेज हो चुकी है। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सुनहरे ख्वाब संजोते हुए भारी जीत हासिल करने के लिए भाजपा ने अपनी कसम कमर कस ली है और कार्यकर्ताओं को तैयारियों में लगा दिया है। ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से भाजपा ने आवेदन पत्र मांगे हैं। कार्यकर्ताओं को 498 ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित करने का लक्ष्य पार्टी की ओर से सौंप दिया गया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के गांधीनगर स्थित कार्यालय पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बैठक आहूत की गई। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला की अध्यक्षता और जिला महामंत्री रोहिल बाल्मीकि के संचालन में आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ. चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए पार्टी उम्मीदवारों को जीत दिलाने का काम करें। बैठक का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर किए गए दीप प्रज्जवलन व सामूहिक वंदे मातरम से हुआ। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने समस्त ब्लॉक संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मंडल प्रभारी एवं मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि आगामी सभी बैठकें ब्लॉक में वार्ड स्तर पर आयोजित की जाएंगी।


मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा के उपरांत भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस व बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को प्रत्येक बूथ पर मनाने की व्यवस्था सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी सुनिश्चित करें। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि आगामी 5 से 10 मार्च तक ग्राम बैठक होनी है। 11 से 18 मार्च तक ग्राम चैपाल में ग्राम संपर्क होना है। प्रत्येक वार्ड में चुनाव संचालन समिति बनेगी, जिसकी निगरानी जिला संचालन समिति द्वारा की जाएगी। ब्लॉक पर भी संचालन समिति बनेगी। मुख्य अतिथि एवं वक्ता प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन सिंह ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अनवरत रूप से कार्य शुरू कर दें। हमें 498 ग्रामों में सर्वाधिक अपने समर्थित उम्मीदवार विजयी कराने हैं। उन्होंने कहा कि जनपद की जिला पंचायत के सभी 43 वार्डों व 9 ब्लाकों पर प्रमुखी का चुनाव लडने के इच्छुक भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अपना आवेदन जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के माध्यम से दे सकते हैं। सभी आवेदनों पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा विचार कर सहमति बनने पर उचित समय पर प्रत्याशियों की घोषणा प्रदेश नेतृत्व द्वारा की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top