भाजपा ने बढ़ाई विपक्ष की चिंता-एक और जिला पंचायत सदस्य ने दिया समर्थन

भाजपा ने बढ़ाई विपक्ष की चिंता-एक और जिला पंचायत सदस्य ने दिया समर्थन

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे हैं। हालांकि विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। मगर लगातार बदल रहे चुनावी समीकरणों के बीच दोनों ही तरफ से जिला पंचायत सदस्यों को अपने पाले में खींचने का दौर निरंतर जारी है। भाजपा ने वार्ड 38 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य को अपने पाले में खड़ा करते हुए विपक्ष की चिंताओं में गहरा इजाफा कर दिया है।

रविवार को जिला पंचायत के वार्ड 38 से हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सदस्य निर्वाचित हुए भीष्म गुर्जर ने विधिवत रूप से एक सभा करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी को अपने निर्वाचन का प्रमाण पत्र सौंपा और अपना समर्थन भाजपा उम्मीदवार डॉ वीरपाल निर्वाल को देना घोषित किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने इस मौके पर कहा कि मैं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में कंधे से कंधा लगाकर तन, मन और धन के साथ खड़ा हूं।

मेरी पूरी आस्था भारतीय जनता पार्टी के प्रति है और मैं अपना समर्थन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को दे रहा हूं। सभा में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर द्वारा दिए गए समर्थन का आभार जताया और कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव में जीत हासिल कर ग्रामीण क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी। भाजपा सब का साथ सबका विकास औ सबका विश्वास की भावना के प्रति कायम है।

Next Story
epmty
epmty
Top