बाबा साहेब के विचारों को ही आगे बढा रही है भाजपा-कपिल देव
मुजफ्फरनगर। प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सामाजिक समानता और उत्थान को जीवनभर संघर्षरत रहे बाबा साहेब की आकांक्षाओं को पूरा करती भाजपा सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर भारतीय इतिहास के ऐसे व्यक्तियों में से एक हैं जिन्होंने दलितों और वंचितों को सामाजिक अधिकार दिलाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के सामाजिक, आर्थिक नीतियों और कानूनी ढांचों में अगर आज कहीं भी प्रगतिशील बदलाव दिख रहे हैं तो इसके पीछे कहीं न कहीं बाबा साहेब के वो विचार शामिल हैं जो उन्होंने 60 से 75 साल पहले दिए थे।
गांधीनगर स्थित अपने आवास पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने जीवन काल में समानता के लिए संघर्ष किया और इसी कारण वह समानता और ज्ञान के प्रतीक माने जाते है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि समाज के वंचित, निर्बल, दलित, पीडित, शोषित वर्ग के कल्याण की जो कल्पना डॉ. अम्बेडकर के मन-मस्तिष्क में थी, उनके कल्याण हेतु ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा अनेक योजनाएँ क्रियान्वित हैं। जिनमें घर-घर शौचालय, अपना आवास, श्रम सम्मान योजना, सौभाग्य विद्युत योजना, आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा, जनधन खाता, सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, खाद्यान्न वितरण प्रमुख रूप से लागू हैं।