भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया श्रीभगवान शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन

भाजपा जिला अध्यक्ष ने किया श्रीभगवान शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने पार्टी द्वारा जिला पंचायत के लिए वार्ड 10 से समर्थित उम्मीदवार घोषित किए गए श्रीभगवान शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय का भारी करतल ध्वनि के बीच फीता काटकर शुभारंभ किया।

शनिवार को आयोजित किए गए कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने विधिवत फीता काटकर भाजपा के समर्थित उम्मीदवार श्रीभगवान शर्मा के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सर्व समाज के हितार्थ कार्य करते हुए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना से आगे बढ़ रही है। अब जिला पंचायत सदस्य पद के चुनावों में भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारकर मतदाताओं को मौका दिया है कि वह अब भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाकर जिला पंचायत सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों की दशा और दिशा बदलने के लिए मौका दें। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा के समर्थित उम्मीदवार जनपद की अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर पार्टी का जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराएंगे। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी चंद्रमोहन, सुधीर खटीक, राजेश पाराशर, सुदर्शन सिंह बेदी, सरिता गोर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top