बडी कार्यवाही-पुलिस ने दिल्ली में सीज की फैक्ट्री
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में शराब के नकली ढक्कन, रैपर और बोतल बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया है। फैक्ट्री का मालिक पुलिस के हाथ नही लगा सका। पुलिस की इस कार्यवाही से शराब का अवैध निर्माण और तस्करी करने वालों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है।
बृहस्पतिवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस राजधानी दिल्ली पहुंची और वहां की पुलिस की सहायता से शराब के नकली ढक्कन, रैपर और बोतल बनाने वाली फैक्ट्री को सीज कर दिया। एक बड़े परिसर में चल रही फैक्ट्री को सील करने के दौरान आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से हड़कंप मचा रहा। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब माफिया गैंग को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा की गई इस छापामार कार्रवाई में लगभग 8 लाख रूपये की कीमत के रैपर, ढक्कन और शराब की खाली बोतलें व खाली पव्वें बरामद हुए थे। इस बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस इस गोरखधंधे की तह तक जाकर इससे जुडे लोगों का पता लगाने में जुट गई थी। पुलिस ने इस बाबत पिछले दिनों मेरठ में भी कार्यवाही की थी।
आज बृहस्पतिवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने राजधानी दिल्ली पुलिस की सहायता से शराब के नकली ढक्कन, रैपर और बोतल व पव्वें बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय शराब माफिया गैंग के सदस्य बृहस्पतिवार को पुलिस द्वारा सील की गई फैक्ट्री से ही नकली शराब के ढक्कन, रैपर और बोतल आदि खरीद कर उसमें नकली शराब भरकर शराब के ठेकों पर आपूर्ति कर भारी मुनाफा कमाते हुए शराब के शौकिनों को दांव पर लगाते थे। सील की गई फैक्ट्री का मालिक सुरेश कटुआ अभी फरार बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस फरार हुए फैक्ट्री मालिक की तत्परता के साथ तलाश कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से अंग्रेजी व देसी शराब का निर्माण और तस्करी करने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।