BDC धर्मेंद्र अब पहुंचा ससुराल-रखी पत्नी को बुलाने की मांग
मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र प्रजापति ने राजनीतिज्ञों की चकरघिन्नी बनाकर रख दिया है। जिला मुख्यालय पर प्रेस वार्ता करने और एसएसपी के सामने पेश होने के बाद अपनी ससुराल जा पहुंचे बीड़ीसी ने पत्नी को वही बुलाने की इच्छा जताई है। जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य को सामने लाने के लिए विपक्ष के नेता पिछले 3 दिनों से तितावी थाने पर जमा होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
बुधवार को भाजपा नेता गौरव द्वारा अपहृत बताए जा रहे तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र प्रजापति तमाम कहानी को नया मोड़ देते हुए अपनी ससुराल जा पहुंचा और अपनी पत्नी को बुलाने की अपनी ससुराल में इच्छा जताई है। बीडीसी धर्मेंद्र ने अपनी ससुराल से अपनी सास व साले के साथ एक वीडियो वायरल की है। जिसमें उसने अपने को सकुशल बताते हुए कहा है कि वह ससुराल में अपनी पत्नी मंजू से मिलना चाहता है। गौरतलब है कि तीन दिन पहले बीडीसी धर्मेंद्र की पत्नी मंजू ने धर्मेंद्र के अगवा होने का आरोप लगाया था। इस मामले में बीते दिवस बीडीसी धर्मेंद्र ने भाजपा नेताओं के साथ जिला मुख्यालय पर महावीर चैक के निकट स्थित रेस्टोरेंट में भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मीडिया के सामने आकर अपने अपहरण से इंकार कर दिया था और अपनी पत्नी व मां के अपहरण का आरोप विपक्ष के नेताओं पर लगाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई थी। आखिरकार जिस प्रकरण में धरना जारी है उस प्रकरण में अब क्या होगा। पानीपत-खटीमा मार्ग पर लगातार जाम व तितावी थाने पर धरना जारी है।