बझेडी प्रधान ने गांव में कराया विकास- फिर से जीत की उम्मीद
मुज़फ्फरनगर। आप देख रहे है खोजी न्यूज़ का खास कार्यक्रम "मेरा गांव" जिसमे हम आपको दिखाएंगे ग्राम बझेडी के प्रधानपति से हुई वो खास बातें जिसमे उन्होने गांव के विकास के बारे में बताया।
प्रधानपति ने बताया गाँव कि सबसे बड़ी समस्या थी टूटी हुई सड़के जिस कारण लोगों को आने- जाने में काफी दिक्कतें होती थी, हमने गाँव कि उन टूटी हुई सड़को को पक्की सडकों में कन्वर्ट करा। उसके बाद गाँव में सफाई भी एक बड़ी चुनौती था, हमने अपने कार्यकाल में सफाई व्यवस्था को भी दुरूस्त करा, इसके साथ- साथ हमने गाँव में पानी कि व्यवस्था, शौचालयो कि व्यवस्था, बच्चों के लिए शिक्षा कि व्यवस्था, गाँव में बिजली कि व्यवस्था कर गलियों में स्ट्रीट लाईट आदि का प्रबन्ध किया हैं।
प्रधानपति साबिर ने खोजी न्यूज टीम को बताया कि साल 2015 के प्रधानी के चुनाव में मेरी पत्नी सारा परवीन चुनावी मैदान में उतर गयी थी। हमारे प्रतिद्वंदी 20 साल से लगातार प्रधान के पद पर जीत हासिल कर रहे थे। हमने 2015 के प्रधानी के चुनावी मैदान में 1600 के लगभग वोट पाकर प्रतिद्वंदी को मात देने का काम किया था। साबिर प्रधानपति ने बिना प्रधान के पद पर रहते हुए भी 60 से 70 लाख के लगभग विकास कार्य कराया है और हमे विकास कार्यो के बल पर ही वोट देकर जिताया है। प्रधानपति बनने के बाद से ही लगातार विकास कार्यो पर ही काम किया है। प्रधानपति साबिर ने बताया कि हमने गांव में रोड बनवाये, टाइल्स लगवायी, शौचालय बनवाये, आवास बनवाये, बिजली की व्यवस्था करायी, कावड़ यात्रा निकलने वाले रोड पर भी काम कराया, जंगल के रास्ते में पानी के लिए नल लगवाये, पानी की सुविधाएं दी, वहीं बैठने के लिए सीट की व्यवस्था की गई, जो कार्य हमे गांव में दिखाई दिया कि यह काम होना है हमने वह काम कराया है। ऐसा कोई विकास कार्य नहीं है जो हमारी नजरों में रह गया हो।