भाकियू तोमर ने की शहीद के परिवार को एक करोड की सहायता की मांग
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन संजीव तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ पचैंडा गांव पहुंचकर शहीद विकास सिंघल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और केंद्र सरकार से शहीद के परिवार को एक करोड रूपयें की आर्थिक सहायता देने की मांग की।
बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर कार्यकर्तााओं के साथ थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव पचैेंडा पहुंचे और छत्तीसगढ के सुकमा में नक्सलवादियों के हमलें में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि हम मोदी सरकार से अपील करेंगे कि वह शहीद विकास सिंघल के नाम का गांव मेें गेट बनवायें और मोदी सरकार शहीद विकास सिंघल के परिवार को 5 करोड रुपए की आर्थिक सहायता देते हुए उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेंडा ग्राम निवासी सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट विकास सिंघल 13 दिसंबर को शहीद हो गए थे। राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी अजय त्यागी प्रमोद शर्मा सुमित पचेंडा निखिल चैधरी आदि मौजूद रहे।