भाकियू लोकशक्ति ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। भाकियू लोकशक्ति द्वारा प्रदेश महासचिव के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के तहत कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को सुविधायो जारी रखने में अपना योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति परिवार की ओर से करोना योद्धा सम्मान अभियान के तहत मंगलवर को प्रणव चौधरी एसडीओ 66 केवी सूजडू मुजफ्फरनगर विद्युत विभाग को करोना कॉल में मेहनत और ईमानदारी के साथ जनसेवा करने के लिये कोरोना योद्धा अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में डॉक्टर इसरार सैफी प्रदेश महासचिव, ललिता चैधरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मुजफ्फरनगर, कारी गययूर जिला प्रवक्ता, शान मौहम्मद सूचना मंत्री मुजफ्फरनगर, अब्दुल हक नगर सचिव मुजफ्फरनगर, डॉक्टर इकरार सैफी, डॉ महताब सैफी, मौहम्मद मतलूब जिला उपाध्यक्ष, शाहनगर जिला युवा अध्यक्ष, आस मौहम्मद ग्राम अध्यक्ष सिखेड़ा, शहजाद निराना ग्राम अध्यक्ष, एजाज ग्राम सदस्य, देवेंद्र चैधरी ग्राम अध्यक्ष देवा, विपिन कुमार आदि मौजूद रहे।