छोटी उम्र में बड़ा कमाल-बाइक पर कर देता हाथ साफ-साथियों के साथ गिरफ्तार

छोटी उम्र में बड़ा कमाल-बाइक पर कर देता हाथ साफ-साथियों के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। एसएससी अभिषेक यादव के निर्देश पर चेकिंग अभियान चला रही कोतवाली पुलिस ने बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने एक मोबाइल फोन के अलावा दो स्कूटी व दो बाइक बरामद हुई है।

दरअसल सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर जिले भर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस शामली बस स्टैंड पर चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए रोका गया। युवकों के पास बाइक के कागजात आदि नहीं थे। काफी देर तक तीनों पुलिस को इधर-उधर की बात कहकर बरगलाते रहे। लेकिन पुलिस पर उसका कोई असर नहीं हुआ। पुलिस तीनों को लेकर शहर कोतवाली आई और पूछताछ की। इस दौरान युवकों के पास से मिली बाइक चोरी की निकली। पुलिस के हत्थे चढे बाईक चोरों में एक नाबालिक चोर भी शामिल था।


पकड़े गए बदमाशों खालापार निवासी बशीरुद्दीन पुत्र मौहम्मद छोटा तथा आमिर उर्फ मोनू पुत्र मुस्तकीम एवं बाल अपचारी की निशानदेही पर पुलिस ने काले व लाल रंग की दो स्कूटी, एक काले रंग की स्प्लेंडर बाइक तथा एक सिल्वर कलर की स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद की। आरोपियों के कब्जे से एक ओप्पो फोन भी बरामद हुआ जो उन्होंने कहीं से छपटा था। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।




Next Story
epmty
epmty
Top