वारदात को अंजाम देने से पहले ही तमंचे के साथ गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने से पहले ही तमंचे के साथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुए है। उधर सड़क दुर्घटना के आरोपी ट्रक चालक को भी पुलिस ने जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल निर्देशन में जिले में अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए जनपद की थाना तितावी पुलिस ने गश्त के दौरान जागाहेडी पुलिया के समीप संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस के सवालों से युवक घबरा गया और पूछे गये सवालों का संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गांव खेड़ी दूधाधारी निवासी शुभम पुत्र सुशील बताया।


पुलिस ने थाने लाकर संबंधित धाराओं में लिखा पढ़ी की और आरोपी को जेल भेज दिया। इसके अलावा मंगलवार को लालू खेड़ी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए जनपद शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गांव करोडी निवासी ट्रक चालक सुभाष पुत्र समेर सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top