कोरोना से मुजफ्फरनगर में एक और पत्रकार की दुखद मौत
मुजफ्फरनगर। चारों तरफ तेजी के साथ अपने पांव पसार रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर बुरी तरह से भारी पड़ रही है। मुजफ्फरनगर में एक और पत्रकार की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर दुखद मौत हो गई है
मंगलवार को कोरोना का संक्रमण जनपद के एक और पत्रकार की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले गया। एक टीवी चैनल में कार्यरत गोपी उर्फ जसविंदर की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। साथी पत्रकारों द्वारा रात भर उनके समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों से लगातार संपर्क किया गया। जिसके चलते मंगलवार की सवेरे मेरठ के बाईपास रोड स्थित सुभारती मेडिकल कॉलेज में गोपी उर्फ जसविंदर को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। हालांकि चिकित्सकों की टीम ने गोपी उर्फ जसविंदर की जान बचाने की पूरी कोशिश की। लेकिन कोरोना का संक्रमण पत्रकार की जिंदगी पर झपट्टा मारकर ले जाने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में 3 दिन के भीतर दो पत्रकार कोरोना संक्रमण की चपेट में अपनी जान गवा चुके हैं। 3 दिन पहले ही प्रेस फोटोग्राफर राशिद खान की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई थी। मुजफ्फरनगर के पत्रकारों ने गोपी उर्फ जसविंदर की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।