सभी धर्म हमें मानवता की सींख देते हैं- सक्सेना
मुजफ्फरनगर। कारागार अधीक्षक एके सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक इंसान को एक दूसरे के प्रति मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। ब्रह्म बाबा की शिक्षा और ज्ञान वास्तव में ज्ञानप्रद है।
सोमवार को शहर के मौहल्ला गांधीनगर स्थित ब्रह्मकुमारी प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर पर ब्रह्म बाबा का स्मृति दिवस मनाया गया, जिसे तपस्या मास भी कहते हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक ए. के. सक्सेना ने कहा कि हमें कभी भी किसी का भी दिल नहीं दुखाना चाहिए तथा आपस में प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए। जीवन का यही सार है कि एक दूसरे को कष्ट न पहुंचे तथा सभी आपस में मिलजुल कर रहे और और सामाजिक एकता को भी सुधार करने का काम करें। उन्होंने कहा कि कोई भी संप्रदाय हो वह हमें यही सीख देता है कि मानव के प्रति मानवतावादी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। मैंने यहां आकर देखा है कि ब्रह्म बाबा की शिक्षा और ज्ञान वास्तव में ज्ञानप्रद है और मैं इससे काफी लाभान्वित हुआ हूं। इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम गांधीनगर की संचालिका बी के पूनम बहन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म बाबा का स्मृति दिवस मनाया गया जो पूरे मास चलता है। आयोजन में आज बड़ी संख्या में बाबा के अनुयायियों ने भाग लिया और बाबा की शिक्षा और ज्ञान को ध्यान पूर्वक सुना। अनुयायियों ने बाबा के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया! अमेरिका से आई ब्रह्मकुमारी अंजलि बहन ने इस अवसर पर मेडिटेशन कराया और सभी को ब्रह्म बाबा से संबंधित जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किए।
उन्होंने कहा कि हमें बाबा की शिक्षाओं से सबक लेते हुए जीवन पथ पर प्रेम भाव के साथ आगे बढ़ना चाहिए! स्मृति दिवस पूरे दिन चला और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यरूप से बी के राधा बहन, बी के सरिता बहन, बी के राकेश बहन, बी के बबली बहन, बी के आशा बहन, बी के भोपाल भाई, बी के बृजपाल भाई, बी के नरेश भाई, बी के प्रेम भाई, बी के सचिन भाई, बी के आदेश भाई और सैकड़ों श्रद्धालु मुख्य रूप से मौजूद रहे।