प्रबंध समिति के चुनाव में अजय भार्गव अध्यक्ष और अरविंद बने प्रबंधक

प्रबंध समिति के चुनाव में अजय भार्गव अध्यक्ष और अरविंद बने प्रबंधक

मुजफ्फरनगर। शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के चुनाव में अजय भार्गव को एक बार फिर से अध्यक्ष चुन लिया गया है। अरविंद कुमार गुप्ता प्रबंध समिति के प्रबंधक निर्वाचित घोषित किए गए हैं।





रविवार को जनपद के कस्बा शाहपुर स्थित शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का चुनाव निर्वाचन अधिकारी भारत विकास परिषद समृद्धि के सचिव अनिल बंसल, विभागीय पर्यवेक्षक डॉ. आरवी सिंह एवं राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा के प्रधानाचार्य दीन मौहम्मद की देखरेख में संपन्न कराया गया। चुनाव अधिकारियों ने नामांकन और नाम वापसी आदि की प्रक्रियाओं को पूरा कराने के बाद चुनाव का काम संपन्न कराया। मतदान का समय समाप्त होने के बाद घोषित किए गए परिणामों में चुनाव अधिकारियों द्वारा अजय भार्गव को एक बार फिर से शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। अरविंद कुमार गुप्ता प्रबंध समिति के प्रबंधक निर्वाचित घोषित किए गए हैं। जयवीर सिंह सैनी को उपाध्यक्ष और रविंद्र कुमार गुप्ता को उपप्रबंधक तथा कोषाध्यक्ष पद पर अनुराग कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया है। शांति के साथ प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न होने पर चुनाव अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके निर्वाचन की बधाई देते हुए उनसे विद्यालय और शिक्षा के हित में काम करने का आह्वान किया है। जिससे क्षेत्रीय बालिकाओं में शिक्षा की अलख लगातार जलती रहे और बेटियां विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर समाज का नाम रोशन करती रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top