किसान आंदोलन-भाकियू की हुंकार के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

किसान आंदोलन-भाकियू की हुंकार के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में हुई हिंसा के बाद बागपत में पुलिस प्रशासन द्वारा कृषि बिलो को वापस लिए जाने की मांग को लेकर पिछले 40 दिनों से चल रहे धरने को पुलिस द्वारा जबरिया खत्म करा दिए जाने के उपरांत भाकियू के बृहस्पतिवार को थानों पर धरना प्रदर्शन के आह्वान के चलते जनपद पुलिस पूरी तरह से सजग होकर किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार हो गई है। जनपद के सभी थानों के मुख्यद्वार की बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

मंगलवार को राजधानी में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा की घटना के बाद बागपत में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पिछले 40 दिन से लगातार चल रहे धरने को बीती रात जबरन खत्म करा दिया। इसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन के धीरज लाटियान ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर जनपद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सभी थानों में धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया। जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने भाकियू की इस हुंकार से उत्पन्न किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस को सजग रहने के आदेश दिए। जिसके चलते खतौली, जानसठ, मीरापुर, चरथावल, तितावी, भौंराकलां, सिखेड़ा, ककरौली, भोपा, रामराज और पुरकाजी आदि थानों के प्रभारी निरीक्षकों ने दिन निकलते ही थानों के मुख्य द्वार की बैरिकेडिंग करते हुए पुलिस को तैनात कर दिया है। सभी साजों-सामान से युक्त थानों के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। गौरतलब है कि बागपत में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर एक साईड में पिछले 40 दिनों से धरना दिये बैठे किसानों को लठियाकर खदेड़ते हुए मौके से उनके टैंट तक उखाड़कर फेंक दिये।


आरोप है कि इस दौरान लाठियां भी फटकारी गई। मौके पर उत्पन्न हुए तनाव के बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को पूरे दिन बागपत एडीएम अमित कुमार सिंह व एएसपी मनीष मिश्र ने दिल्ली-सहारनपुद राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरनारत किसानों के साथ वार्ता करते हुए धरना समाप्त करने की अपील की थी। लेकिन किसान अपनी मांगों पर अडिग रहे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार की रात लगभग 11.00 बजे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों को खदेड़ते हुए धरना खत्म करा दिया। मौके पर एसपी अभिषेक सिंह, एसडीएम दुर्गेश मिश्र आदि मौजूद थे। बागपत पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद गुस्से में आई भाकियू ने बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में थानों पर धरने प्रदर्शन का आह्वान कर दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top