दिल के टुकड़ों को सकुशल पाकर परिजनों ने दिया पुलिस को साधुवाद

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ कई तरह के अभियान चलाते हुए पुलिस समाज के प्रति अपने सरकारों को भी बखूबी अंजाम दे रही है। घर से लापता हुए बच्चों को रोहाना चौकी प्रभारी ने सकुशल बरामद कर परिजनों के दिलों को भारी सुकून पहुंचाया है।
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना चौकी इलाके के गांव दीदाहेडी निवासी अब्दुल मन्नान का बेटा अब्दुल मुतालिब तथा तोहिद का बेटा आरिफ इसी अप्रैल माह की 3 अप्रैल को घर से लापता हो गए थे। शाम तक भी बच्चों के घर ना लौटने पर चिंतित हुए परिजनों ने रात भर बालकों की तलाश की थी। पता न चलने पर परिजनों ने रोहाना चौकी पर तहरीर देते हुए बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई थी। रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ बच्चों की खोजबीन का जिम्मा संभाला और तत्परता से खोजबीन व जांच पड़ताल करते हुए दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चों के मिलने की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे रोहाना चौकी पहुंचे। जहां बच्चों को उनके सुपुर्द कर दिया गया। अपने जिगर के टुकड़ों को आंखों के सामने देख परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस दौरान परिजनों की आंखों से खुशी के आंसू निकल आए और उन्होंने रोहाना चैकी प्रभारी प्रवेश शर्मा व उनकी टीम का दिल से आभार व्यक्त किया।
