कोरोना की चपेट में आकर अधिवक्ता और बैंक खजांची का निधन
मुजफ्फरनगर। जनपद में कहर बरपा रहा कोरोना का संक्रमण अब मौतों के आंकड़े को भी रोजाना बढ़ाने में लग गया है। आज जिले में कई स्थानों से कोरोना संक्रमण की चपेट में आए लोगों की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। बताया गया है कि जनपद कचहरी में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता खतौली के मौहल्ला सैनीनगर निवासी प्रमोद कुमार सैनी का कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया। 45 वर्षीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सैनी को जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित होने के कारण मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के महावीर चैक के निकट अग्रवाल मार्केट में स्थित इंडियन बैंक के हेड कैशियर की भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। उधर बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कई कोरोना मरीजों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
अस्पताल की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को फिर से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार ने मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण करने के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा खतौली में पेट्रोल पंप स्वामी मुकेश जैन की भी मौत हो जाने की जानकारी मिल रही है। पेट्रोल पंप स्वामी मुकेश जैन के कई परिवारजन कोरोना से संक्रमित बताये गये है। इसके अलावा खतौली के घंटाघर पर किरयाना की दुकान करने वाले मौहल्ला मिटठूलाल निवासी आशीष का भी रात लगभग तीन बजे निधन हो गया। उधर जानसठ के हिंदुस्तान प्रभारी मंगलसिंह गुर्जर की निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य पत्नी रूबी के पिता का भी कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।