प्रोडेक्ट की गुणवत्ता को लोगों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है विज्ञापन- मित्तल

प्रोडेक्ट की गुणवत्ता को लोगों तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है विज्ञापन- मित्तल

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के प्राचार्य डा.संदीप मित्तल ने कहा कि विज्ञापन किसी प्रोडेक्ट की गुणवत्ता को अधिक से अधिक लोगों तक आसानी के साथ पहुंचाने का सशक्त माध्यम है। बी0बी0ए0 विभाग में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन विषय पर सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकतर छात्रध्छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


शुक्रवार को शहर के एसडी काॅलेज ऑफ़ मैनेजमेंट में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन विषय पर आयोजित किये गये कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कॉलेज प्राचार्य डा० संदीप मित्तल ने बताया कि आमतौर पर अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन एक से अधिक देशों में विज्ञापन गतिविधियों को शुरू करना है। इसे अक्सर ग्लोबल विज्ञापन कहा जाता है। दुनिया भर में विज्ञापन मिक्स अर्थात उत्पाद, मूल्य, स्थान व प्रचार को डिजाइन करना और विभिन्न राष्ट्र के लोगो की पंसद के अनुसार इसे अनुकूलित करता है। उन्होने आयोजन में शामिल हुए सभी प्रतिभागियो को धन्यवाद दिया।

बीबीए विभागाध्यक्ष डा.राजीव पाल सिंह ने कहा कि बाजार में प्रवेश करने का सबसे आसान तरीका अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन का है, जो अप्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष हो सकता है। जो कम्पनियों की ओर से विदेशों में वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने व बेचने की सुविधा प्रदान करता है।

प्रतियोगिता का सुगम संचालन प्रवक्ता दीपक गर्ग ने कार्यक्रम को उपयोगी बनाते हुये सामूहिक चर्चा में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन से विभिन्न प्रकार के लाभ व्यापार को मिलते है, जिसमें लागत कम करना, मौसमी उतार-चढ़ाव से बचना, लाभ बढ़ना, विदेशी मुद्रा अर्जित करना तथा अधिकांश लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना शामिल है। इसके अलावा पूर्ण जानकारी न होने के कारण कभी-कभी अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन से हानि भी हो सकती है। जैसे विभिन्न देशों की संस्कृति का ज्ञान न होना, गृह युद्ध की स्थिति, सरकार के नियम, विपणन, मिश्रण आदि कारण हो सकते है। इसी कारण मार्केटिंग विपणन में अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन की सही जानकारी होना अति आवश्यक है।


डा.आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बीबीए विभाग से अक्षय जैन, अन्जर, डा.संगीता गुप्ता, प्राची, पूर्वी जैन, शंशाक, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश एवं उमेश मलिक आदि शिक्षकगणों, व स्टॉफ ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Next Story
epmty
epmty
Top