बुजुर्गो की मदद के लिये आगे आया प्रशासन-जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मुजफ्फरनगर। बुजुर्गो की तरफ मदद का हाथ आगे बढाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिस पर संपर्क स्थापित करते हुए बडे बुजुर्ग शासन प्रशासन संबंधी समस्याओं की जानकारी देते हुए उसका घर बैठे समाधान प्राप्त कर सकते है।
शनिवार को जिला समाज कल्याण विभाग ने बुजुर्गों के लिए बड़ी पहल की शुरुआत करते हुए अब जनपद मुजफ्फरनगर में बुजुर्ग दंपति व वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 14567 टोल फ्री नंबर जारी किया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से जारी किये हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्ग कोरोना टीकाकरण, पुलिस सुरक्षा, राशन कार्ड, आधार कार्ड, अपने बच्चों द्वारा परेशान करना, पेंशन, राशन, चिकित्सा सुविधा व भरण पोषण व संपत्ति की सुरक्षा आदि समस्याओं को लेकर इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जिसका निवारण तुरंत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला समाज कल्याण मुजफ्फरनगर द्वारा मुजफ्फरनगर में हेल्पलाइन नंबर जानकारी इकटठा कर उनका समाधान कराने के लिये रोहित कुमार को जिला समाज कल्याण अधिकारी अर्चना सिंह ने नियुक्त किया है। इस टोल फ्री नंबर पर वरिष्ठ नागरिक वह बुजुर्ग दंपति फोन कर अपनी समस्या का निवारण करा सकते हैं।