जैन मंदिर में चोरी-माल समेत आरोपी गिरफ्तार-समाज ने किया अभिनंदन

जैन मंदिर में चोरी-माल समेत आरोपी गिरफ्तार-समाज ने किया अभिनंदन

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचोबीच स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को शहर के ही व्यक्ति ने अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ जनपद भर के थानों में दर्जनभर से भी अधिक मुकदमें दर्ज है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से आरोपी तक पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर मंदिर से चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। चोरी गए माल की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी से गदगद हुए जैन समाज के लोगों ने गुलदस्ते देकर पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

मंगलवार को शहर कोतवाली परिसर में आयोजित की गई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि शहर के मेरठ रोड पर मौहल्ला अंबा विहार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात को शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी आसिफ पुत्र शमशाद ने अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के माध्यम से पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे खालापार के हडडी गोदाम के पास से गिरफ्तार करते हुए सख्ती के साथ उससे पूछताछ की। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने सब कुछ उगल दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात के दौरान चुराई गई मूर्तियां, पीली धातु के मुकुट, सफेद धातु के 8 छत्र समेत सभी शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आसिफ पुत्र शमशाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में जनपद भर में लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। श्री दिगंबर जैन मंदिर में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर माल की शत प्रतिशत बरामदगी से गदगद हुए जैन समाज के लोगों ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय समेत शहर कोतवाली के अन्य पुलिस अधिकारियों को गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।

epmty
epmty
Top