हादसा-निर्दयी बारिश ने ले ली 8 वर्षीय बालिका की जान
मुजफ्फरनगर। गर्मी से छुटकारा पाने के लिए झमाझम बारिश में अन्य बच्चों के साथ नहाने का लुफ्त उठा रही लगभग 8 वर्षीय बालिका पैर फिसलने से नाले में जा गिरी। जब तक ग्रामीण नाले में उतरकर उसे निकालते हुए बाहर लाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पालपोस कर बड़ी की गई बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बुधवार को हुई झमाझम बारिश में नहाकर बरसात का लुफ्त उठा रहे बच्चों को देखकर थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी 8 वर्षीय बालिका बारिश में नहाने के लालच से स्वयं को नहीं रोक सकी। गांव की सड़क पर बारिश में नहाते हुए धमाल मचा रहे बच्चों के साथ 8 वर्षीय बालिका भी शामिल हो गई। नहाते हुए बच्चे सड़क पर इधर-उधर दौड़ लगा रहे थे। बालिका भी बच्चों के साथ दौड़ रही थी। इसी दौरान सड़क के किनारे से होकर बह रहे नाले में किसी तरह पैर फिसलने से बालिका उसमे जा गिरी। बच्ची को नाले में गिरा हुआ देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चों के शोर शराबे को सुनते ही भागदौड़ कर ग्रामीण तुरंत ही मौके पर पहुंचे और बारिश में नाले में बह रहे गंदे पानी की चिंता किए बगैर वह तुरंत ही नाले में उतर गए और उसमें डूब रही बालिका को निकाल कर बाहर ले आए। बालिका बेहोशी की हालत में थी, उसमें जान होने की उम्मीद में लोग बालिका को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने बालिका को मृत घोषित कर दिया। पालपोस कर बड़ी की गई बालिका की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार जनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया। अन्य ग्रामीणों ने सांत्वना देते हुए परिवारजनों के प्रति बालिका को लेकर शोक संवेदना व्यक्त की।