संत रविदास जयंती-अवकाश की मांग को लेकर एबीवीपी हुई मुखर

संत रविदास जयंती-अवकाश की मांग को लेकर एबीवीपी हुई मुखर

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल संत रविदास जयंती पर अवकाश की मांग को लेकर एडीएम प्रशासन से मिला और अपना ज्ञापन सौंपा।

शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम अमित कुमार सिंह से मुलाकात की। इस दौरान की एडीएम को दिये ज्ञापन में एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि 27 फरवरी को रविदास जयंती पर चै.चरणसिंह विश्वविद्यालय ने अवकाश रदद करते हुए इस दिन स्नातकोत्तर की परीक्षा निर्धारित कर रखी है। प्रतिनिधिमंडल ने संत रविदास जयंती पर पहले की तरह महाविद्यालयों में अवकाश घोषित करते हुए उस दिन निर्धारित स्नातकोत्तर की परीक्षा को स्थगित कर उसका दोबारा से निर्धारण किये जाने की मांग की।

जिला संयोजक हर्ष हार्दिक ने बताया कि चै. चरणसिंह विश्वविद्यालय की नियमावली के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा को संपन्न कराने के लिए 90 दिवस का शैक्षिक दिवस होना चाहिए। लेकिन इस सेमेस्टर में आंतरिक परीक्षा एवं अवकाश की संख्या के आधार पर अधिकतम 34 दिन का शिक्षण कार्य ही हो पाएगा। क्योंकि स्नातकोत्तर कक्षा के प्रवेश 20 जनवरी 2021 तक हुए थे तथा प्रथम शैक्षिक दिवस 20 जनवरी 2021 के बाद से प्रारंभ हुआ। परिषद के पदाधिकारियों ने मांग उठाई कि स्नातकोत्तर कक्षाओं की होने वाली परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित किया जाए या परीक्षा से संबंधित कोर्स में कटौती की जाए। अपनी मांग के संबंध में प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एडीएम प्रशासन अमित कुमार को सौंपा। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री विनीत ऋषि जिला संगठन मंत्री पारस चौधरी, नगर मंत्री सागर सिरोही आदि मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top