कुनबा बढ़ाने को आप ने शुरु किया अभियान-शिविर में बनाए सदस्य
खतौली। आम आदमी पार्टी ने कुनबा बढ़ाने का अभियान शुरू करते हुए शिविर लगाकर संगठन के नए सदस्य बनाए। शिविर में पहुंचकर 70 से भी अधिक लोगों ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सोमवार को आम आदमी पार्टी के खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर की अगुवाई में विधानसभा उपाध्यक्ष ठाकुर नीरज सिंह व सचिव मास्टर छत्रपाल सिंह कटारिया के नेतृत्व में सदस्यता शिविर लगाया गया। लगभग 4 घंटे की अवधि के लिए लगाए गए शिविर में पहुंचकर तकरीबन 70 से भी अधिक लोगों ने स्वेच्छा के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी से जुड रहे लोगों को सदस्यता ग्रहण कराते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लोगों को सुविधाएं देने सहित प्रत्येक मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है। रोजाना डीजल, पेट्रोल के अलावा बाजारों में आवश्यक वस्तुओं के दाम तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। लेकिन चुनावी राजनीति में लिप्त प्रदेश सरकार को लोगों को हो रही परेशानी का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम देशभर के अन्य राज्यों से कहीं अधिक हैं। जिसके चलते लोगों की मोटी कमाई बिजली के बिल को चुकाने में ही चली जा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के हितों की बाबत सोचती है। जिसके चलते तेजी के साथ लोग उनकी पार्टी से जुड रहे है। उन्होंने बताया कि हाईकमान के निर्देशों पर पार्टी की ओर से आरंभ किया गया सदस्यता अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉक्टर मसर्रत नबी के अलावा पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।