6 वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की सात गाड़ी बरामद

6 वाहन चोर गिरफ्तार चोरी की सात गाड़ी बरामद

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने वाहन चोरी कर उन्हें काटकर बेचने वाले बडे नेटवर्क का भारी मशक्कत के बाद खुलासा करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की सात गाडियों के अलावा कई कटे वाहनों के कलपुर्जे भी बरामद हुए है। पुलिस काफी समय से चोरों की गिरफ्तारी के प्रयासों में लगी हुई थी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने मेरठ के बाद शहर में चोरी के वाहन काटकर ठिकाने लगाने वाले बडे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर लोगों को राहत पहुंचाई है।

एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशनुसार शातिर अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर पर छापेमारी करते हुए गहराबाग से 6 वाहन चोर गिरफ्तार किया है। पुलिस लाईन के सभागार में शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शहर के गहराबाग में पीर के पास दबिश देते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया जो पूछताछ किये जाने पर वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने बदमाशो की निशानदेही पर सात वाहन बरामद किये, जो उन्होने अलग-अलग स्थानों से चुरायें थे। पुलिस ने बदमाशों से मिली जानकारी पर कई वाहनों के कल-पुर्जे भी बरामद किये, जो बदमाशों ने काटकर ठिकाने लगा दिये गये थे। बदमाश इन कटे वाहनोें को बेचने के प्रयासों में लगे हुए थे।

एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढे बदमाश मौ.हनीफ पुत्र हाजी बाबू निवासी मीनाक्षी चौक मुजफ्फरनगर, उमर साद पुत्र हाजी अखलाक निवासी रहमत नगर मुजफ्फरनगर, मुल्लाजहीर पुत्र इदरीश निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर, गुफरान उर्फ हाजी पप्पू पुत्र खुर्शीद निवासी मकान नंबर 178 मोहल्ला तकिया मुजफ्फरनगर, जुल्फीकार पुत्र शहीद निवासी मक्की नगर मुजफ्फरनगर और उनके फरार हुए साथी शादाब पुत्र रियाज निवासी मुग़ल गार्डन खालापार मुजफ्फरनगर, सद्दाम पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र बादशाह निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर, सलमान पुत्र इमरान निवासी मोहल्ला खालापार मुजफ्फरनगर, दिल्ली,गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, गुरूग्राम, फरीदाबाद, मेरठ और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों से गाडियां चोरी कर लाते थे और उन्हे काटकर बेच देते थे और अपना हिस्सा बांट लेते थे। बदमाशो के कब्जे से बरामद हुई गाडियों में होन्डा सिटी, बलेनों, ब्रेजा आदि लग्जरी गाडियों के अलावा ईको व वेगनआर कार शामिल है। वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाले दल में शामिल शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक राकेश कुमार शर्मा व नरेंद्र सिंह कांस्टेबिल अजीत सिंह, रमेश कुमार और चालक अरविंद कुमार के अलावा क्राईम ब्रांच के उपनिरीक्षक सुनील शर्मा व मनोज कुमार, कांस्टेबिल विजय मावी, रूपक, भूपेंद्र भाटी, जोगेंद्र, गुरूनाम और चालक अमित के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी पीठ थपथपाई।

Next Story
epmty
epmty
Top