6 ऑक्सीजन प्लांट को मंजूरी- जून से मिलेगा भरण- पोषण भत्ता
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए जिला मुख्यालय पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये 6 प्लांट लगाए जाने को मंजूरी दी है। इसके अलावा मेडिकल किट की व्यवस्था भी की जाएगी। कोविड-19 की आने वाली तीसरी लहर की रोकथाम की सरकार की ओर से अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सोमवार को जिला मुख्यालय पर कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया ब्रीफिंग में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए 6 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा मेडिकल किट की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देशभर में सबसे ज्यादा कोविड-19 टेस्ट हुए हैं। जरूरतमंदों के लिए सभी जनपदों में कम्युनिटी किचन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई चेतावनी के मुताबिक कोविड-19 की तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारियां सरकार की ओर से अभी से ही की जा रही है। बच्चों के लिए कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन के टीके की व्यवस्था की जा रही है। ब्लैक फंगस से निपटने के लिए राज्य में अलग से कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्था सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सभी लोगों को 5 किलो प्रति यूनिट मुफ्त खाद्यान्न देना मई माह से शुरू कर दिया गया है। जून माह से मजदूरों को 1000 रूपये का भरण-पोषण भत्ता देना प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किया जाएगा। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान किया है कि कोरोना संक्रमण को पटखनी देने के लिए सभी लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का हरसंभव पालन करें। कोरोना को दूर भगाने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। मुंह पर मास्क लगाएं और जरूरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले क्योंकि बाहर कोरोना का संक्रमण बैठा हुआ है। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सिंह सैनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला आदि भाजपा नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे।