दिल्ली हिंसा के विरोध में 101 युवाओं ने कराया मुंडन

दिल्ली हिंसा के विरोध में 101 युवाओं ने कराया मुंडन

मुजफ्फरनगर। कृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी में निकाली गई किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा से आहत होकर जीआईसी मैदान में 101 युवाओं ने अपना मुंडन कराया और हिंसा के जिम्मेदार लोगों के साथ-साथ किसान नेताओं पर मुकदमें दर्ज कर कडी कार्यवाही किये जाने की मांग की।

बुधवार को शहर के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने की मांग लेकर पिछले 62 दिनों से राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर चल रहे आंदोलन के तहत 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा और लालकिले पर हमला किए जाने से आहत युवाओं के साथ-साथ किसानों में भी आक्रोश फूट पड़ा है। हिंदू मजदूर किसान समिति के बैनर तले बुधवार को राजकीय इंटर काॅलेज के मैदान पर इकट्ठा हुए युवाओं व किसानों ने दिल्ली हिंसा से आहत होकर अपना मुंडन संस्कार कराया।


इस दौरान किसानों व युवाओं ने आंदोलनकारी किसान नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे हैं युवाओं व किसानों ने दिल्ली हिंसा को लेकर किसान नेताओं व आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई किए जाने की आवाज उठाई। हिंद मजदूर किसान समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि दिल्ली की घटना देश के लिए एक बहुत ही शर्मनाक घटना है। जो इस सबके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे घटना की जिम्मेदारी लें। क्योंकि उन्हीं के कहने पर किसान भारी संख्या में दिल्ली पहुंचे थे।







Next Story
epmty
epmty
Top