बुढाना के ग्रीन हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

बुढाना के ग्रीन हॉस्पिटल में लगा रक्तदान शिविर

बुढ़ानाकस्बे के ग्रीन हॉस्पिटल में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कुमार भूपेंद्र उपजिलाधिकारी बुढाना ने फीता काटकर किया।


डॉक्टर जाकिर अली संरक्षक इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा ग्रीन हॉस्पिटल बुढ़ाना मे कोविड-19 के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया तथा शुल्क रु0 1000.00 जमा कराकर रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता दिलाई। रक्तदान शिविर मे 33 पुरुष एवं महिलाओं द्वारा रक्तदान किया गया तथा 8 लोगो द्वारा रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता प्राप्त की।

डॉक्टर जाकिर अली राणा ने शिविर मे प्रतिभाग किये गए लोगो को कोविड-19 से बचने के उपाय बताए, लोगो को मास्क लगाने हेतु जागरूक किया




डॉक्टर ZA RANA ने बताया कि कि हर इंसान को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, इससे इंसान के स्वास्थ्य पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता। रक्तदान महादान है, इससे हाइपरटेंशन, शुगर, कोलोस्ट्लोल व उच्च रक्तचाप के साथ ही सर्वाइकल व पेरालाइसिस होने का भी खतरा नहीं रहता। रक्तदान के समय शरीर से निकलने वाला ब्लड 24 घंटे बाद ही शरीर में नया खून बनकर दौड़ने लगता है और दिए गये खून की पूर्ति हो जाती है। डॉक्टर राणा ने बताया कि आगे भी जनहित मे इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहेगा तथा लोगो से रेडक्रॉस की ज्यादा से ज्यादा सदस्यता ग्रहण करने की अपील की।

इस अवसर पर ब्लड बैंक टीम से प्रभाष चन्द्र सीनियर लैब टेक्नीशियन, आबिद पीआरओ, शमशेर सिंह काउंसलर, राहुल राणा एल0ए0, कंवरपाल वार्डबॉय, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी से शिवराज सिंह लिपिक, दीनबहादुर चपरासी तथा रक्तदाताओं मे एम0एस0 गिल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बुढाना, जितेंद्र यादव एसएसआई बुढाना, श्रीमती निशा त्यागी, कौसर अली, डॉक्टर बासिद सैफी, नरेन्द्र सैनी उर्फ टीटन(राहुल मेडिकल), हाफिज तहसीन राणा(जरनल सेक्रेटरी जमीयत उलमा हिन्द बुढाना), शहादत रसूलपुर दभेड़ी, दिलशाद जौला, जलील जौला, आकिल मंदवाड़ा, आदिल मंदवाडा, वीरेश त्यागी मुजफ्फरनगर, प्रदीप सिंघल, विमल सैनी इत्यादि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top