मुज़फ्फरनगर में सपा के ब्लॉक और नगर अध्यक्षों की घोषणा
मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा कार्यालय महावीर चौक पर पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली,सपा ज़िला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी की मौजूदगी में सपा के ब्लॉक व नगर अध्यक्षों की घोषणा करते हुए कहा कि सदर ब्लॉक अध्य्क्ष पद पर अशोक कुमार सहावली,ब्लॉक अध्यक्ष पुरकाज़ी धीर सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ सादिक चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मोरना कृष्णपाल सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल मदनसिंह,ब्लॉक अध्यक्ष बुढाना ठाकुर सुशील कुमार,ब्लॉक अध्यक्ष खतौली मोहम्मद इकराम,ब्लॉक अध्यक्ष बघरा वीरेंद्र कुमार व ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर पद पर लोकेश कश्यप की नियुक्ति की गयी है।
सपा ज़िलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने आज ही सपा नगर अध्यक्षों की घोषणा करते हुए नगर अध्यक्ष शाहपुर महबूब क़ुरैशी, भोकरहेड़ी मोहम्मद मुमताज़,नगर अध्यक्ष पुरकाज़ी मो0 अफ़ज़ाल,नगर अध्यक्ष बुढाना पद पर राशिद फिरोज की घोषणा करते हुए कहा कि समाजवादी का संगठन मजबूती के साथ जनता की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर है तथा जनता के समर्थन से समाजवादी पार्टी 2022 में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि भूमि विकास बैंक के चुनाव में प्रशासन ने सरकार के इशारे पर लोकतन्त्र की हत्या करते हुए सभी जगह विपक्षी दलों के नामांकन साज़िश के तहत निरस्त किये है। समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर खामोश नही बैठेगी। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी ने लखनऊ में सपा नेता व कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज व गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विपक्षी दलों के विरुद्ध दमन चक्र चलाकर जनता की आवाज़ को दबाने का प्रयास कर रही है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने यूरिया घोटाले पर सरकार को घेरते हुए भाजपा को किसान विरोधी क़रार दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार घोटाले से जनता त्रस्त आ चुकी है। युवाओं में बेरोज़गारी से निराशा बढ़ी है इसलिए अब जनता समाजवादी पार्टी की सरकार लाने को लालायित है। इस दौरान सपा के ज़िला उपाध्यक्ष विनयपाल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष डॉक्टर इसरार अल्वी,सपा छात्र नेता यूसुफ गौर,सपा अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष डॉक्टर नूर हसन सलमानी,युवा सपा नेता शुजाअत राणा,अरशद मलिक मौजूद रहे।