शिक्षा के नाम पर छात्रों से खिलवाड़ कर रहीं योगी सरकार - राशिद मलिक

शिक्षा के नाम पर छात्रों से खिलवाड़ कर रहीं योगी सरकार - राशिद मलिक

मुजफ्फरनगर। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राशिद मलिक ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 40 आईटीआई को पुंजीपतियों के हाथों बेचना गरीब किसान व मध्यमवर्गीय परिवार के छात्रों के सपनों पर कुठाराघात है। सरकार द्वारा तमाम सरकारी संस्थाओ को अमीरों के हाथों बेचा जाना प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छात्र एवं गरीब विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। जहाँ सरकारी शिक्षण संस्थानों में समाज के सभी वर्गों से आने वाले छात्रों को पढाई का मौका मिल जाता है तो वही प्राईवेट संस्थानों में सिर्फ अमीरों व कुछ जाति विशेष से आने वाले छात्रों का ही कब्जा होगा। कल मेरठ मे भाजपा के नेता द्वारा नकली किताबों का प्रकाशन सरकार की विफलता दर्शाती है। समाज के अन्य तमाम कमजोर वर्गों के साथ बेईमानी है। योगी सरकार के इस फैसले से गरीब,मजदूर किसान के बच्चे, अब छोटे कारीगर बनने लिए महंगी फीस की वजह से तरसते रह जायेंगे,योगी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हित में काम करती है, जिसकी वजह से समाज के सभी कमजोर वर्गों में आक्रोश है। भाजपा सरकार द्वारा लिए गए ऐसे निर्णयों का हम समाजवादी लोग विरोध करते हैं और सरकार को चेतावनी देते हैं कि इस फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए, अन्यथा हम समाजवादी लोग बडे आंदोलन को बाध्य होंगे।


Next Story
epmty
epmty
Top