मुजफ्फरनगर में फूटा कोरोना बम-जानें कहां और कितने मिलें कोरोना से संक्रमित

मुजफ्फरनगर में फूटा कोरोना बम-जानें कहां और कितने मिलें कोरोना से संक्रमित

मुजफ्फरनगर। आज फिर जनपद मुजफ्फरगनर में कोरोना बम फूट गया हैं। जनपद के स्वास्थ्य विभाग को 361 सैंपल भेजे गये थे। जिसमें से 24 सैंपल रिपोर्ट पाॅजिटव आयी है और 337 निगेटिव आयी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 14 को डिस्चार्ज कर दिया हैं।

जनपद में कोरोना संक्रमण से व्यक्ति की संख्या प्रतिदिन रफ्तार पकड़ रही हैं। जनपद में आज फिर कोरोना बम फूट गया हैं आज भी 24 केस नये सामने आये हैं। कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या अब 280 पर पहुंच गयी हैं। जनपद के अलग-अलग स्थानों से कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्ति मिलें हैं। अब 9 मरीजों के आरटीपीसीआर, 13 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लॅैब जबकि 1 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो कोरोना संक्रमण से संक्रमित के 24 केस मिलें है। उनमें 2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ, 1 खतौली, 2 नावला, 3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 चरथावल, 3 प्रेमपुरी, 2 पारस नाथ कॉलोनी, 3 कृष्णापुरी, 3 घेरखत्ती नई मंडी, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सिंचाई विभाग तथा 1 सुभाषनगर निवासी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव व स्वस्थ होने पर 14 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 280 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुके है।


epmty
epmty
Top