घर-घर जाकर स्वास्थ्य का मंत्र दे रही टीम

घर-घर जाकर स्वास्थ्य का मंत्र दे रही टीम

मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दौरान जनपद का स्वास्थ्य विभाग जनपद में लोगो केा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जनपद के ब्लाकों व शहर में संचारी रोग के प्रति जागरूक करने में जुटे हुए है। स्वास्थ्य टीम व आशा गांवों, कस्बों व शहरों में समस्त घरों में जाकर भ्रमण कर रही है। भ्रमण के दौरान ही स्वास्थ्य टीम व आशा कोरोना संक्रमण से बचने के मंत्र भी बता रहे है। स्वास्थ्य टीम द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में गांवों, कस्बों व शहरों में फाॅगिंग तथा एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण चौपड़ा ने बातया कि कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्य टीम लगातार जनता को जागरूक करने में जुटी हुई है और इसके साथ-साथ स्वास्थ्य टीम गावों, कस्बो, शहर के समस्त घरों में जाकर मच्छरों द्वारा फैलने वाले रोगों से भी जागरूक करने का काम कर रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार चौपड़ा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य टीम व आशा घर-घर जाकर बता रही हैं कि बरसात के मौसम में घरों के आसपास पानी न भरने दें। पानी में ही मच्छर पनपते हैं और इनके काटने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी फैलती हैं। स्वास्थ्य टीम व आशा द्वारा कोरोना संक्रमण से बचने के मंत्र के साथ-साथ मलेरिया बुखार के अंतर के बारे में भी समझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि साधारण खांसी, जुकाम को कोरोना मान लेते हैं और परेशना हो जाते है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उपाय बताते हुए कहा कि कोरोना के साथ-साथ मच्छर जनित रोगों से बचाव करें, इन दिनों डेंगू-मलेरिया फैलने की आशंका रहती है। डेंगू फैलाने वाला मच्छर साफ पानी में ही पनपते हैं। इसलिए पानी की टंकी,कूलर, गमलों आदि में साफ पानी एकत्र न होने दें। इन्हें सप्ताह में एक बार साफ कर अवश्य सुखा लें। दिन में पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और रात में मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। तेज बुखार, आंखों के नीचे दर्द, बदन में चकत्ते होने पर तुरंत जिला अस्पताल या नजदीकी सामुदायिक केंद्र में जांच कराएं। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सैनिटाइजर इस्तेमाल करने, हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने की भी अपील की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोशिश करें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

फ्लू और कोरोना के लक्षणों में फर्क

सीएमओ ने बताया फ्लू और कोरोना दोनों में बहुत बारीक फर्क है। शुरुआती लक्षण काफी-कुछ मिलते-जुलते हैं, लेकिन, पहचान करना संभव है। फ्लू में जुकाम (नाक बहना), खांसी, सिरदर्द, आंखों का लाल होना और आंखों से पानी आना मुख्य लक्षण हैं। वहीं, कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) में सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ और बुखार प्रमुख लक्षण हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top