मुजफ्फरनगर में भाजपा ने की बूथों की समीक्षा

मुजफ्फरनगर। मेरठ खण्ड स्नातक चुनाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गोयल को विजयी बनाने के लिये कृष्णापुरी सैक्टर 5 पर सयोजकं अरुण शर्मा एडवोकेट के निवास पर बैठक हुई, जिसमें बूथ नम्बर 86,87,88,89,90,91,92,93,94, की समीक्षा की गई।
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व स्नातक चुनाव प्रभारी संजय गर्ग ने बताया की भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश गोयल साधारण कार्यकर्ता, मिलनसार, मृदूभाषी व्यक्ति है इनके लिऐ हमे प्रत्येक मतदाता से सम्पर्क कर इनके पक्ष में मतदान कराकर भारी मतो से विजयी बनाना है। इस दौरान बैठक को मण्डल अध्यक्ष रोहित तायल, मण्डल महामंत्री संजय मित्तल, राधे वर्मा, संयोजक अरुण शर्मा ने भी सम्बोधित किया है।
इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष जलसिह फौजी, नीरज सैन, गोपाल वर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रमोद ठाकुर, सुभाष चन्द्र गर्ग, निशांत तायल, उमेश शर्मा, शिवकुमार त्यागी आदि मौजूद रहे।