योग की वीडीयो को सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर इस मंत्रालय को करें टेग

योग की वीडीयो को सोशल मीडिया पर अपलोड़ कर इस मंत्रालय को करें टेग

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के विकास भवन सभागार में राज्य आयुष सोसाईटी उत्तर प्रदेश के निर्देशो के अन्तगर्त योग दिवस चैलैंज उत्तर प्रदेश के बारे में क्षेत्रीय आयुर्वेकि एवं यूनानी अधिकारी ने अवगत कराया कि छः वाॅं अन्र्तराष्टृीय योग दिवस के पर्व पर 21 जून को प्रत्येक व्यक्ति घर पर ही योग करे एवं उसका विडियो सोशल मीडिया पेज पर अपलोड करे एवं उक्त के अन्तगर्त एक विडियो ब्लांगिग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतू आयुष मन्त्रालय के पेज को टैग करे इसके अन्तगर्त पुरस्कार का भी प्रावधान किया गया है इसके साथ ही योग दिवस चैलैंज उत्तर प्रदेश एक योग प्रतियोगित आयोजित की जा रही है जिसके अन्तगर्त श्रेणीवार पंजीकरण करते हुए योगाभ्यास का एक विडियों अपलोड करना होगा एवं आयुष सोसाईटी के सोशल मिडियां पेज हैण्डिल्स को टैग करना होगा सभी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओ की विस्तृत जानकारी आयुष कवच एप अथवा आयुष सोसाईटी की बेब साईट www.ayushup.in से प्राप्त की जा सकती है। डीएम सेल्वा कुमार ज्याराजन ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को योग हेतु प्रेरित करने हेतु निर्देश जारी किए कि मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुजफफरनगर एवं क्षेत्रीय आयुर्वेकि एवं यूनानी अधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को योग कार्यक्रम एवं प्रेरक सामग्री की बुकलेट उपलब्ध कराई गयी।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार पशुधन एवं दुग्ध विकास डा0 संजीव बालियान, राज्य मन्त्री स्वतन्त्र प्रभार प्राविधिक शिक्षा कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, डीएम सेल्वा कुमारी ज्याराजन, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुजफफरनगर एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top