जब-जब मुख्यमंत्री बना सभी वर्गो के लिए जनहितैषी कार्य किया : शिवराज चौहान
मध्य प्रदेश । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि वह जब-जब वे मुख्यमंत्री बने हैं, प्रदेश के सभी वर्गो के लिए जनहितैषी काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पोहरी में सभा को संबोधित करते हुए ये बाते कही है। उन्होंने कहा कि पोहरी क्षेत्र के लिए भी उनके द्वारा लगातार विकास कार्य स्वीकृत किए गए। तत्कालीन विधायक ने जो भी जनकल्याणकारी मांग रखी उसे तत्काल पूरी कराई और अब भी पूरी क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज पोहरी क्षेत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना सरकुला बांध का भूमि पूजन एवं कार्य प्रारंभ किया गया एवं बैराड़ के कॉलेज भवन का भी भूमि पूजन किया गया यह दोनों बड़े कार्य शीघ्र ही पूरे होंगे।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भाजपा सरकार सभी के साथ है और विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया है और आगे भी करती रहेगी। सभा को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी संबोधित किया।