सर्प के डांक मरने के कारण तीन लोगों की मौत

सर्प के डांक मरने के कारण तीन लोगों की मौत

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में सर्पदंश के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि रामपुर थाना क्षेत्र के देवरा में जमीन पर सो रही विट्टी बाई (55) कल को सर्प ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। मैहर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव में करेला तोड़ रहे राजकुमार (18) को सर्प ने डस लिया, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।

इसी तरह बदेरा थाना क्षेत्र के पिपरा बरगंड गांव में काम कर रही पार्वती (45) की मौत सर्पदंश से हो गई।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top