गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से घर के दरवाजे टूटे- लड़की हुई जख्मी
इंदौर। रसोई घर के भीतर खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हुई लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके की चपेट में आने से घर के दरवाजे भी टूट कर बिखर गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।
बृहस्पतिवार को इंदौर के खजराना इलाके की साईं कृपा कॉलोनी में किराए के मकान में रहने वाली उत्तर प्रदेश की मूल निवासी 24 वर्षीय साक्षी जिस समय चाय बनाने के लिए चूल्हे की नाॅब को ऑन करते हुए गैस जला रही थी, इसी समय गैस के सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया।
दिन निकलते ही जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे लोगों को रसोई घर के भीतर साक्षी घायल हुई पड़ी मिली।
स्थानीय नागरिक पुलिस को सूचना देते हुए लड़की को लेकर एक प्राइवेट अस्पताल में उसके इलाज के लिए भागे। उत्तर प्रदेश की रहने वाली साक्षी इंदौर में रहकर प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रही है।
गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की चपेट में आकर घर के खिड़की दरवाजे भी टूट कर जमीन पर आ गिरे हैं। हादसे की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर जांच पड़ताल के लिए बुलाया है।