आरोपी की संदिग्ध मौत - दिए न्यायिक जांच के आदेश
भोपाल । मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने में एक आरोपी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आने के बाद, घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं । मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि खंडवा जिले के ओमकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ मोटर साइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था। किशन के भाई का कहना है कि उसे सांस की बीमारी थी, लेकिन मृत्यु का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा।
गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से देखते हुए और निष्पक्ष जांच के लिए थाने के टीआई, एएसआई और दो आरक्षकों को तत्काल निलंबित के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले की न्यायिक जाँच के आदेश भी दिए हैं। मिश्रा ने कहा कि आरक्षण मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण प्रदेश के कई शासकीय कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस मामले पर बनी समिति के अध्यक्ष होने के नाते मेरा प्रयास रहेगा कि सभी पक्षों को साथ लाकर ऐसा हल निकले जिससे सभी वर्गों को न्याय मिल सके।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रदेश के सभी थानों में पौधारोपण किया जाएगा। थाने के प्रत्येक कर्मचारी के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा और उसे पालने की जिम्मेदारी भी उसी कर्मचारी की होगी। इस दौरान थानों में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा।
कोरोना को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना लगभग नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 7 नए केस आए हैं, जबकि 18 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस 140 और रिकवरी रेट 98.60 प्रतिशत है। प्रदेश में कल कोरोना के 63,422 टेस्ट हुए हैं।