पुताई करते-करते पेंटर को हुआ हार्ट अटैक - CCTV में..

पुताई करते-करते पेंटर को हुआ हार्ट अटैक - CCTV में..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। 28 साल के युवा पेंटर की काम करते-करते अचानक से हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर के चंदन नगर में पेंटर आशीष सिंह उम्र 28 साल दस्तूर गार्डन के पास पुताई का काम कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे की जद में काम कर रहे पेंटर आशीष सिंह के काम करते-करते अचानक से सीने में दर्द हुआ और वह पीछे की तरफ गिर पड़ा। जैसे ही आशीष सिंह के गिरने की आवाज हुई उसके साथ काम कर रहे दो लोग भाग कर आए लेकिन तब तक पेंटर आशीष सिंह के हाथ पांव अकड़ चुके थे।

पेंटर आशीष सिंह को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक आशीष सिंह दम तोड़ चुका था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top