नरोत्तम मिश्रा ने दी कांग्रेस को नसीहत
भोपाल । मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं होने से विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसे लेकर शिवराज सरकार पर तरह-तरह के आरोप भी लगा रहा है। इसी को लेकर आज बीजेपी नेता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि विभागों के बंटवारों को लेकर किसी प्रकार की खींचातानी नहीं है। बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो किसी भी मुद्दे पर सभी सदस्यों से बात करती है। इसी वजह से विभागों के बंटवारे में थोड़ा समय लग रहा है. उन्होंने कहा कि विभागों को बांटने का विशेष अधिकार सीएम के पास है. वे अपने विवेक से निर्यण करेंगे।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी पार्टी की चिंता करें और बीजेपी पर ध्यान न दें. गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आज जितना बीजेपी पर ध्यान दे रही है, उतना अपनी पार्टी पर देती तो ये हालात नहीं रहते।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के उपचुनाव की तैयारियों के बैठक पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग एयर-कंडिशन कमरों में काम करते हैं और कभी जनता के बीच जाते नहीं है. इसलिए उन्हें जमीनी हकीकत नहीं पता है. 24 सीटों पर कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ ही नहीं घूमें हैं तो स्थिति कैसे बता पाएंगे।
कमलनाथ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी, तब भी वे एयर-कंडिशन कमरों में रहते थे और जनता के बीच नहीं जाते थे. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के 100 दिन के आंदोलन पर भी हमला बोला।