पिता ने बेटे के बर्थडे पर दिया गिफ्ट,बेटा बना 'चांद पर जमीन' का मालिक

पिता ने बेटे के बर्थडे पर दिया गिफ्ट,बेटा बना चांद पर जमीन का मालिक

मध्य प्रदेश। लोग अपने बच्चों का जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाना चाहते हैं और मनाते भी हैं। ऐसे में लोग बच्चों की हर जिद को पूरा करने की कोशिश करते हैं और महंगे-महंगे गिफ्ट भी देते हैं। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के सतना से सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने 2 साल के बेटे को उसके बर्थडे पर एक अनोखा गिफ्ट दिया है।

दरअसल,इस पिता ने अपने 2 साल के बेटे को जन्मदिन पर सबसे अनोखा गिफ्ट किया है। पिता ने बेटे को जन्मदिन पर जमीन खरीद कर गिफ्ट किया है। सब सोचेंगे कि जमीन का टुकड़ा गिफ्ट करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन ऐसा सोचने से पहले बता दे,कि शख्स ने अपने बेटे को जमीन का टुकड़ा नहीं बल्कि चांद पर जमीन का टुकड़ा खरीद कर गिफ्ट किया है।

अभिलाष मिश्रा सतना के भरत नगर के रहने वाले हैं और बेंगलुरु में कंपनी में रीजनल मैनेजर की पोस्ट पर तैनात है जब अभिषेक को पता लगा कि लोग चांद पर जमीन खरीद रहे हैं तो उन्होंने भी चांद पर जमीन खरीदने का मन बना लिया और इंटरनेट पर इसके बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया तो उन्हें पता चला कि अमेरिका में लूना सोसाइटी इंटरनेशनल नाम से कंपनी है जो चांद पर जमीन बेचने का काम कर रही है।

अमेरिका की वेबसाइट पर चांद की 12 लोकेशन दिखाई गई है जिनमें जमीन के अलग-अलग भाव है।

अभिषेक मिश्रा ने चांद पर जमीन खरीदने के बारे में अपने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया था वह अपने घर वालों को सरप्राइस देना चाहते थे चांद पर जमीन के टुकड़े का मालिकाना हक उन्हें उनके बेटे के जन्मदिन वाले दिन मिला।

जब परिवार वालों को इस बात का पता चला तो उनका परिवार बहुत खुश हुआ। परिवार वालों का कहना है कि उनके लिए यह गर्व करने वाली बात है, कि अब वह चांद पर भी सिटीजनशिप पा चुके हैं।




Next Story
epmty
epmty
Top