गांव में घुसे हाथियों ने तीन ग्रामीणों के झाेपडों को पहुंचाया नुकसान

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाने के वनांचल गांव में घुसे हाथियों के दल ने तीन आदिवासी किसानों के झोपडो को तोड़ दिया और उसमे रखा अनाज को खा लिया और बिखरा कर बर्बाद कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात्रि हाथियों का दल गांव में घुस गया और तीन आदिवासी किसानों के झोपड़ाे का तोड़ दिया तथा उसमें रखा अनाज को खा लिया तथा बिखरा कर बर्बाद कर दिया। गांव वालों को पहले ही हटाकर कैम्प में रख दिया गया है, इसलिए कोई जनहानि नहीं हो पाई है। वन सूत्रों के अनुसार इस दल में 9 हाथी है, जो धीरे-धीरे उमरिया जिले के बाँधवगढ़ राष्ट्रीय अभयारण्य की तरफ बढ़ रहे हैं।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty