विद्युत विभाग का इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

विद्युत विभाग का इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की ग्वालियर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आज मप्र विद्युत वितरण कंपनी के एक इंजीनियर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।

आरोपी कनिष्ठ अभियंता अरूण सैनी भिंड में पदस्थ है। उसने भिंड के एक अस्पताल के प्रबंधक आशुतोष शर्मा से ये राशि ली थी।आराेप है कि आरोपी अरूण सैनी ने अस्पताल पर ढाई लाख रुपए की विद्युत चोरी का प्रकरण बनाए जाने की धमकी दी थी। इसके बाद आवेदक ने ईओडब्ल्यू पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल को इस बारे में जानकारी दी। आज जैसे ही रिश्वत की राशि पचास हजार रुपए दिये गये तो ईओडब्ल्यू टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। एसपी श्री सहगल ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top