BJP MLA हुए कोरोना पॉजिटिव

BJP MLA  हुए कोरोना पॉजिटिव

सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के प्रभाव में अब राजनीतिक भी प्रभावित हो रहे है। भाजपा सांसद रमाकांत भार्गव के बाद सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुदेश राय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

सुदेश राय ने यह जानकारी कल स्वयं सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया है। डॉक्टरों की सलाह पर मैं आज आइसोलेट हो गया हूँ। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पिछले दो-तीन दिनों में जो लोग भी उनके संपर्क में आए हैं, वह भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें।













Next Story
epmty
epmty
Top